पानी की तबाही के बाद सैलानियों के लिए तरस रही कांगड़ा घाटी

Saturday, Jul 17, 2021 - 10:42 AM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी) : हिमाचल प्रदेश में सोमवार को हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई थी। अब आलम यह है कि कभी सैलानियों से पैक रहने वाली कांगड़ा घाटी अब सैलानियों के लिए तरस रही है। बारिश से होने वाली तबाही का सबसे अधिक नुकसान हिमाचल के पर्यटन कारोबार को हुआ है। पूरी तरह से पैक होटलों में अब फिर से सन्नाटा पसर गया है। उस दिन के घबराए पर्यटक यहां से क्या भागे अब अन्य लोगों ने यहां आना ही बंद कर किया दिया है। हालांकि अभी हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन इस सारे घटनाक्रम का यहां के होटल व्यवसासियों को एक बार फिर बड़ा असर पड़ा है। होटल कारोबार फिर पांच फीसदी तक पहुंच गया है। 

कांगड़ा घाटी में बारिश ने ऐसे जख्म दिए कि संबंधित क्षेत्रों में तो बड़ा नुकसान हुआ ही लेकिन इसका सीधा असर यहां के कारोबार पर भी पड़ा। आलम यह है कि सोमवार तक यहां सैलानियों से होटल भरे हुए थे, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली गुजरात व महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों से यहां पहुंच रहे पर्यटकों ने जब बारिश से हुई तबाही का मंजर देखा तो उन्होंने यहां की बुकिंग कैंसल करवा दी और दूसरे प्रदेशों का रूख कर लिया। जिससे प्रदेश का पर्यटन कारोबार बुरी तरह से प्रभवित हुआ है। हालांकि 15 जुलाई से आॅफ सीजन शुरू हो जाता है। लेकिन कोरोना के चलते घरों में लंबे समय से कैद लोग अब घरों से बाहर निकलने लगे थे। जिससे होटल, टेक्सी, आॅटो, चाय की दुकान से लेकर रेहड़ी फडी तक हर किसी को अच्छे दिनों की उम्मीद जगी थी। लेकिन एक बार फिर इन्हें निराश होना पड़ रहा है। उधर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विनी बांवा का कहना है कि बारिश ने जो तबाही मचाई उससे पर्यटन कारोबार बड़ी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। लोगों ने बुकिंग कैंसल करवा दी और जो यहां कुछ दिन रूकने वाले थे, वह भी तुरंत निकल गए। जिससे होटल कारोबारियों ही नहीं अन्य कारोबारियों को भी बड़ा नुकसान हुआ है।

Content Writer

prashant sharma