Kangra: तलाड़ा में अनियंत्रित होकर ट्रक पेड़ से टकराया, चालक को आईं चोटें
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 11:42 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के राजा का तालाब के नजदीकी क्षेत्र तलाड़ा में एक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि यह हादसा रात का था, जिससे अन्य वाहनों की आवाजाही कम थी और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
जानकारी के अनुसार, यह ट्रक नालागढ़ से सामान लेकर जसूर आया था। सामान उतारने के बाद ट्रक चालक पवन कुमार वापस नालागढ़ लौट रहा था, तभी उसकी ट्रक नियंत्रण खो बैठी और यह पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में ट्रक चालक को हल्की चोटें आईं, लेकिन सौभाग्य से उसकी हालत गंभीर नहीं है। घटनास्थल पर मौजूद ट्रक मालिक के भाई सतपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि यह हादसा दिन के समय हुआ होता, तो वाहन की आवाजाही ज्यादा होने की वजह से यह एक बड़ी दुर्घटना बन सकती थी।
हालांकि, हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। स्थानीय पुलिस ने फिलहाल इस हादसे को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं किया है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और ट्रक को सड़क से हटाने के लिए कार्रवाई की।