पद्मावती के विरोध की चिंगारी कांगड़ा में भड़की

Wednesday, Nov 22, 2017 - 08:27 PM (IST)

धर्मशाला: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ के विरोध में हिमाचल का राजपूत तबका मुखर होता हुआ नजर आ रहा है। एक दिसंबर को जहां पूरा देश एड्स के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा, वहीं पद्मावती के विरोध में राजपूत सभा रैली निकालेगी। इस विरोध में पूरे प्रदेश का राजपूत समुदाय हाजिरी भरेगा। राजपूत कल्याण सभा कांगड़ा की बैठक बुधवार को धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक के दौरान इसके विरोध को लेकर रैली निकालने का फरमान जारी किया गया। मौके पर मंडल अध्यक्ष डॉ. कुशल कटोच व अन्य मौजूद रहे।

पीएम को प्रेषित किया ज्ञापन
इधर राजपूत सभा नूरपुर का प्रतिनिधिमंडल चेयरमैन मनोज पठानिया व अध्यक्ष गुरचरण सिंह की अगुवाई में एसडीएम नूरपुर आबिद हुसैन से मिला और ज्ञापन सौंपा गया। सभा ने विवादित दृश्यों को फिल्म से न हटाए पर इसके प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की है। इसी के चलते सभा ने एसडीएम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है।

इन्होंने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान कर्ण पठानिया, जिला पार्षद उदय पठानिया, रेणु कटोच, डा. संजीव गुलेरिया, राजीव पठानिया, राजिंदर संबयाल, कुशल पठानिया, गोगा पठानिया, जोगिंदर पठानिया, ओम प्रकाश, भूरी सिंह, अशोक भन्द्राल, रशपाल पठानिया, अर्जुन सेन,  दिग्विजय चिब, दलजीत पठानिया, गौरव राणा, प्रवीण सुंघालिया, प्रीतम सिंह, इंदर सिंह, गोवर्धन पठानिया, अनूप राणा, सरदार सिंह समेत सभा के कई सदस्य मौजूद थे।