Kangra: आलमपुर पुलिस चौकी के साथ लगते मंदिरों को चोरों ने बनाया निशाना

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 03:01 PM (IST)

थुरल, (जम्वाल): जयसिंहपुर उपमंडल के अन्तर्गत पुलिस चौकी आलमपुर के साथ लगते 3 मंदिरों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत आलमपुर के उपप्रधान एवं काली माता मंदिर के प्रधान सन्तोष कुमार ने बताया कि देर रात डेढ़ बजे के करीब अज्ञात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि सी.सी.टी.वी. कैमरे से लग रहा है कि रात डेढ़ बजे एक टैम्पो में एक चालक व दो अन्य व्यक्ति थे, जिन्होंने मंकी कैप लगा रखी थी तथा गाड़ी में कोई नंबर प्लेट नहीं थी।

उन्होंने बताया कि चोर मंदिर के अंदर रखे हुए दानपात्र को उठा ले गए और बाहर रखे दानपात्र का ताला तोड़ कर नकदी भी ले गए। पंचायत उपप्रधान ने बताया कि इसके अलावा पुल के पास ख्वाजा पीर मंदिर में भी अज्ञात चोरों ने ऐसी ही हरकत करने का प्रयास किया है तथा इसके बाद ठाकुरद्वारा में लक्ष्मीनारायण मंदिर में भी दानपात्र से नकदी उड़ा ले गए हैं। पंचायत उपप्रधान ने बताया कि उक्त सारी वारदात की सूचना पुलिस को दी जा चुकी है। पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। 

थुरल खास के मंदिर से गहने और नकदी चुराई

पुलिस चौकी थुरल के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत थुरल खास में मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रात को प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर थुरल खास में अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुस कर सोने के जेवरात, सोने का छत्र, चांदी के छत्र व नकदी को उड़ा लिया।

इलाके के बुद्धिजीवी वर्ग ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है। गौरतलब है कि इलाके में चोरियां होने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस से संपर्क किया गया तो मौजूद स्टाफ ने बताया कि मंदिर में चोरी होने की शिकायत आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News