कांगड़ा मंदिर में घृत पर्व के लिए एक क्विंटल मक्खन किया तैयार

Sunday, Jan 06, 2019 - 02:11 PM (IST)

कांगड़ा : शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में घृत पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। शनिवार को भी घृत पर्व के लिए मक्खन बनाने का कार्य चल रहा है। मंदिर के पुजारियों द्वारा एक क्विंटल से अधिक मक्खन को तैयार कर लिया गया है। मंदिर में घृत पर्व के लिए तैयार किए जाने वाले मक्खन के लिए श्रद्धालुओं द्वारा देसी घी दान में देने का सिलसिला जारी है। मंदिर प्रशासन के पास लगभग 30 क्विंटल घी से अधिक देसी घी पहुंच चुका है। वरिष्ठ पुजारी एवं मंदिर ट्रस्ट के सदस्य पंडित राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि वीटा घी बनाने वाली कंपनी ने अपनी ओर से लगभग 15 किं्वटल देसी घी मंदिर को दान में दिया है, वहीं श्रद्धालुओं द्वारा भी लगभग 15 क्विंटल देसी घी मंदिर में दिया जा चुका है। मंदिर के सह आयुक्त व उपमंडलाधिकारी शशि पाल नेगी ने बताया कि मक्खन बनाने का कार्य शुरू कर दिया है और आने वाली मकर संक्रांति को माता की मुख्य पिंडी पर मक्खन चढ़ाने की ऐतिहासिक परंपरा निभाई जाएगी।

kirti