टांडा में स्वाइन फ्लू के 3 मामले पॉजीटिव

Monday, Jan 28, 2019 - 10:05 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं तथा इस बीमारी को लेकर रोगियों की मौत हो रही है। वहीं इस बीमारी को लेकर रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। टांडा में सोमवार को भी स्वाइन फ्लू के 3 मामले पॉजीटिव पाए गए। 3 रोगियों में से 2 रोगी जिला कांगड़ा से संबंध रखते हैं तथा एक रोगी जिला मंडी से है। सभी रोगियों का इलाज टांडा मैडीकल कालेज में चल रहा है। इस संबंध में टांडा मैडीकल कालेज के चिकित्सक अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भारद्वाज ने बताया कि गत दिन स्वाइन फ्लू को लेकर एक रोगी की मौत हो गई थी तथा आज भी 3 रोगियों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है, जिनमें 2 रोगी जिला कांगड़ा से तथा एक जिला मंडी है, सभी का उपचार किया जा रहा है। कुल 24 रोगी स्वाइन फ्लू को लेकर उपचाराधीन हैं।

Kuldeep