स्वाइन फ्लू से 2 और महिलाओं की मौत, 3 मामले पॉजीटिव

Monday, Feb 11, 2019 - 07:21 PM (IST)

 कांगड़ा (कालड़ा): डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में स्वाइन फ्लू से 2 महिलाओं की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 8 तक पहुंच गया है। मैडीकल अधीक्षक डा. सुरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि यह दोनों महिलाएं जिला कांगड़ा से हैं और इनकी आयु क्रमश: 65 व 55 साल की थी। उन्होंने बताया कि सोमवार को 12 संदिग्ध मामलों के सैंपल प्रयोगशाला में भेजे हंै, जिसमें से 3 के सैंपल पॉजीटिव पाए गए हैं जबकि 7 की रिपोर्ट अभी आने को है। उन्होंने बताया कि जनवरी से अब तक कुल 197 मामलों में जांच करने पर 68 सैंपल पॉजीटिव पाए गए, जिसमें से 8 की मौत हुई है और 8 स्वाइन फ्लू के रोगी मैडीकल कालेज में मैडीसन विभाग के आईसोलेटिट वार्ड में उपचाराधीन हंै। 51 स्वाइन फ्लू के रोगी स्वास्थ्य लाभ लेकर अपने घरों को जा चुके हैं।

Kuldeep