हिमाचल में सनसनी: जिया क्षेत्र में मिला बछड़े का कटा सिर, धड़ गायब...

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 10:41 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के पालमपुर उपमंडल का जिया क्षेत्र शनिवार को उस वक्त स्तब्ध रह गया, जब एक छोटे बछड़े का केवल कटा हुआ सिर मिला। इस हृदय विदारक घटना ने इलाके के लोगों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। स्थानीय निवासियों ने इस अमानवीय कृत्य के पीछे कुछ प्रवासी व्यक्तियों का हाथ होने का संदेह जताया है, जिसके चलते पुलिस ने अब इस पहलू से भी जांच शुरू कर दी है।

सूचना मिलते ही पालमपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पशुपालन विभाग को बुलाया गया। विभाग की टीम ने बछड़े के सिर का पोस्टमार्टम किया है, हालांकि अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि मौके से केवल सिर ही बरामद हुआ, जबकि बछड़े का बाकी शरीर गायब था।

पुलिस के सामने अब कई सवाल हैं और वह हर कोण से मामले की गहराई से जांच कर रही है। एक तरफ स्थानीय लोगों का संदेह प्रवासी मजदूरों पर है, वहीं दूसरी तरफ यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है किसी ने मृत बछड़े को दफनाया हो और आवारा कुत्ते उसका सिर खोदकर यहां ले आए हों। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहनता से छानबीन कर रही है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M