जब चक्कर खाकर गिरी जमा-1 की छात्रा, टांडा रैफर

Monday, Jun 25, 2018 - 09:07 PM (IST)

कांगड़ा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगली की जमा-1 की छात्रा को स्कूल के प्रांगण में चक्कर आ जाने से बेहोशी की हालत में मैडीकल कालेज टांडा रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार बगली सीनियर सैकेंडरी स्कूल की जमा 1 की छात्रा को स्कूल परिसर में चक्कर आ गया तथा वह स्कूल में ही बेहोश हो गई। स्कूल स्टाफ उसे निकटवर्ती डिस्पैंसरी में ले गया किन्तु उसे जब वहां होश नहीं आया तो बच्ची के परिजनों को बुलाया गया जिसके उपरांत स्कूल स्टाफ वहां से चला गया तथा डाक्टर ने बच्ची को टांडा ले जाने को कहा। उसके घर वाले छात्रा को टांडा ले आए। स्कूल प्रशासन की बात करें तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारी इतनी ही समझी कि उसे ऐसे ही वहां छोड़ दिया। स्कूल के पी.टी.ए. अध्यक्ष व्यास ने कहा कि उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं है तथा वह इस बारे स्कूल प्रशासन से बात करेंगे।

Kuldeep