Kangra: रानीताल बाजार के समीप सड़क दुर्घटना घटी, ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 12:02 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। देहरा उपमंडल के रानीताल क्षेत्र में शुक्रवार को एक गंभीर सड़क दुर्घटना घटित हुई, जिसमें ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर, बाजार के समीप हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ही वाहनों को नुकसान हुआ, लेकिन इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने के कारण मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। हालांकि, इस दुर्घटना में कार चालक को मामूली चोटें आईं हैं।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। कार कांगड़ा की ओर से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी, जबकि ट्रक देहरा की ओर से आ रहा था। जैसे ही दोनों वाहन एक दूसरे के आमने-सामने आए, उनकी बीच जोरदार टक्कर हो गई। हालांकि, यह घटना इतनी गंभीर थी कि दोनों वाहनों को खासा नुकसान पहुंचा, लेकिन शुक्र है कि यह ज्यादा जानलेवा नहीं रहा। कार चालक को मामूली चोटें आईं, जबकि ट्रक चालक सुरक्षित रहा।

इस हादसे के पीछे एक मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क के एक हिस्से पर काम होने के कारण कभी एक लेन तो कभी दूसरी लेन को खोल दिया जाता है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो जाती है। यह असुविधा वाहनों के लिए एक चुनौती बन जाती है, और इस ही कारण यह हादसा हुआ। ट्रक और कार दोनों को ओवरटेक करते वक्त अचानक रास्ते की स्थिति बदल जाने के कारण दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News