कांगड़ा निवासी रहे तैयार! इन इलाकों में कल लगेगा Power cut

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 12:02 PM (IST)

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड विद्युत उपमंडल नं.- 1 कांगड़ा के अंतर्गत 11 के. वी. फीडर दियारा के तहत पेड़ों की टहनियों की कटाई और रखरखाव हेतु कोटकवाला, जमानाबाद, मिहालु अब्दुल्लापुर, समीरपुर, देहरियां, तियारा, भडियाड़ा व बल्ला इत्यादि की विद्युत आपूर्ति 17 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। यह जानकारी कांगड़ा नं.-1 के सहायक अभियंता पुलकित दीक्षित ने दी।

नूरपुर : विद्युत उपमंडल नूरपुर के सहायक अभियंता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 17 अक्तूबर को 11 के.वी. एग्रो फीडर के रखरखाव व पेड़ों की टहनियों की कटाई के चलते जाच्छ, बौड़ व जसूर आदि इलाकों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M