Kangra: राजा का तालाब की बेटी शालू बनीं कैप्टन, कोलकाता में कैंसर विशेषज्ञ के रूप में नियुक्ति
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 05:02 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के राजा का तालाब की ग्राम पंचायत लाड़थ की बेटी डॉ. शालू ने अपनी मेहनत और लगन से प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने भारतीय सेना में कैप्टन के रूप में पद ग्रहण किया है और अब कोलकाता स्थित कमांड हॉस्पिटल में कैंसर विशेषज्ञ के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
डॉ. शालू ने अपनी दसवीं तक की शिक्षा ग्रेटवे पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजा का तालाब से प्राप्त की। जमा दो की मेडिकल की पढ़ाई उन्होंने चंडीगढ़ में पूरी की। इसके बाद एमबीबीएस की पढ़ाई गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ से पास की। इसी कॉलेज से एमडी कैंसर विशेषज्ञ के रूप में पासआउट होकर प्रदेश के नाम को गौरवान्वित किया।
एमडी के बाद सीनियर रेजिडेंट की पात्रता हासिल की। उसके बाद आर्मी का टेस्ट देकर कमीशन हासिल कर कैप्टन का पद हासिल किया। शालू के पिता शाम लाल विद्युत बोर्ड से कनिष्ठ अभियंता के रूप में सेवानिवृत्त हुए हैं। माता सुरेश कुमारी गृहिणी हैं। उनके बड़े भाई रवि नरियाल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ में सीनियर मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट हैं। जबकि पति डॉ. राहुल जागलान कमांड हॉस्पिटल चंडीगढ़ में मेजर हैं और सर्जन के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
डॉ. शालू की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उनकी सफलता युवाओं को प्रेरणा देती है कि कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।