बारिश से रेलवे ट्रैक धंसा, रेल यातायात प्रभावित

Friday, Feb 08, 2019 - 04:26 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग पर वीरवार को हुई भारी बारिश के कारण ट्रैक धंस गया है, जिससे रेलों की आवाजाही प्रभावित हुई है। जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी रोड और कोपरलाहड़ रेलवे स्टेशनों के बीच ज्वालामुखी रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर ट्रैक धंस गया। इसके साथ ही पहाड़ी से मलबा भी गिरकर ट्रैक पर आ गया है, जिससे पठानकोट से सीधी ट्रेन बैजनाथ-पपरोला तक नहीं चल पा रही है। पठानकोट से आने वाली ट्रेनें आधे रास्ते यानी ज्वालामुखी रोड तक ही आ पा रही हैं और यहीं से वापस पठानकोट जा रही हैं। दूसरी तरफ  बैजनाथ-पपरोला से आने वाली ट्रेनें कोपरलाहड़ रेलवे स्टेशन तक आकर वापस बैजनाथ-पपरोला जा रही हैं। अब इस ट्रैक को दुरुस्त करने में कितना समय लगेगा इस बारे अभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Kuldeep