Kangra News: मैक्लोडगंज में सीजन का पहला हिमपात, सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 01:26 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। धर्मशाला में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है, जिससे सर्दी बढ़ गई है। वीरवार को जिले में मौसम खराब रहा और पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में सीजन का पहला हिमपात हुआ। नड्डी क्षेत्र में बर्फबारी देखने को मिली, जिससे वहां सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। सुबह कुछ समय के लिए ओले भी गिरे, जबकि पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग ने 21 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है, जिससे मैक्लोडगंज में और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, धौलाधार की पहाड़ियों और त्रियूंड पर भी बर्फबारी का दौर जारी है। दिन भर ठंड और बारिश के कारण बाजारों में रौनक कम रही, जबकि लोगों को ठिठुरते हुए देखा गया।

हालांकि, बारिश ने किसानों और बागवानों को राहत दी है। गेहूं और अन्य फसलों के लिए यह बारिश संजीवनी का काम करेगी। विशेष रूप से, जिन क्षेत्रों में गेहूं की बिजाई देर से हुई थी, वहां इस बारिश ने फसलों के लिए अच्छा अवसर प्रदान किया। साथ ही, पशुओं के लिए हरे चारे की पैदावार भी बढ़ने की उम्मीद है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News