Kangra: ट्रेड फेयर में मिक्की माउस जंपिंग झूला हुआ पंक्चर, फंसे 10 बच्चे, चार हुए चोटिल
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 03:21 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। कांगड़ा जिले के देहरा शहर में हनुमान चौक के निकट चल रहे एक निजी ट्रेड फेयर में मिक्की माउस जंपिंग झूला पंक्चर हो गया। घटना के दौरान लगभग 9 से 10 बच्चे झूले में मस्ती कर रहे थे, तभी झूले का ऊपरी हिस्सा अचानक झुक गया और बच्चे एक-दूसरे पर गिरने लगे।
बताया जाता है कि झूले में हवा भरने वाली मशीन अचानक बंद हो गई, जिससे झूला असंतुलित हो गया और बच्चों की सुरक्षा खतरे में आ गई। जैसे ही माता-पिता ने बच्चों को गिरते देखा, वे दौड़ते हुए झूले के पास पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। कुछ बच्चों को मामूली चोटें आईं, जिनमें से चार को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
बौंगता निवासी राजीव कुमार ने बताया कि वह अपनी पांच साल की बेटी के साथ ट्रेड फेयर में आए थे। घटना के दौरान उनकी बेटी झूले के ऊपरी हिस्से पर मस्ती कर रही थी, लेकिन झूला झुकने के बाद उनकी बेटी नीचे गिर गई, जिससे उसकी टांग में चोट आई।
ट्रेड फेयर के आयोजक संदीप कुमार ने कहा कि यह हादसा बिजली की आपूर्ति बंद होने के कारण हुआ, और सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। हालांकि, डीएसपी देहरा, अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। आयोजक को जनरेटर का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल झूले पर रोक लगा दी गई है, और सुरक्षा इंतजामों के बाद ही इसे फिर से चलाने की अनुमति दी जाएगी।