प्रदेश के इस बड़े अस्पताल में लोग कोरोना से बेखौफ, सोशल डिस्टैंसिंग की उड़ाई धज्जियां

Tuesday, Jul 07, 2020 - 07:20 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): कोविड-19 के चलते इन दिनों डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है लेकिन अस्पताल के अंदर जाने के लिए कोविड पास बनाने के समय रोगियों व उनके तीमारदारों द्वारा सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां अपने रोगों का इलाज करवाने के लिए आने वाले रोगी पंक्तियों में खड़े होकर सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे, जिससे लोग कोरोना को न्यौता दे रहे हैं। यहां खड़े रोगियों कमला, संजना, सपना, विनता, कमलेश कुमारी, हातम सिंह, प्रेम लाल इत्यादि का कहना है कि वे सुबह से पंक्तियों में खड़े हैं, लेकिन उनका नंबर नहीं आ रहा, जिसके चलते टांडा प्रशासन को यहां पास बनाने वालों की संख्या को बढ़ाना चाहिए। इस संबंध में वहां खड़े सुरक्षा कर्मी का कहना है कि लोगों को खुद अपनी सुरक्षा कोविड-19 के नियमों का पालन करके रखनी चाहिए लेकिन लोग मानते नहीं हैं।    

 

Kuldeep