Kangra: मुही मन्दिर में हनुमान जी की मूर्ति को किया खंडित, मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 09:57 AM (IST)
गरली, (सन्नी): विकास खंड जसवां प्रागपुर के निकटवर्ती गांव मुहीं बस स्टैंड के समीप वर्षाशालिका के पास बने मन्दिर में हनुमान जी की अज्ञात लोगों ने मूर्ति खंडित कर डाली। प्रागपुर से बणी आ रही सड़क के किनारे पर मन्दिर स्थित है। जानकारी के अनुसार सुबह गांव के युवा पूजा करने आए तो देखा कि मन्दिर में हनुमानजी की मूर्ति की टांगें तोड़ कर साइड में रख दी हैं जिस पर युवाओं ने पंचायत प्रधान को जानकारी दी फिर पुलिस थाना को सूचित किया गया।
थाना प्रभारी किशोर चन्द ने टीम के साथ गांववासियों के ब्यान कलमबद्ध किए। मूर्ति को खंडित करने के मामले में हिन्दू परिषद से पवन बजरंगी, बिनोद डोगरा व अन्य गांववासियों के साथ मन्दिर के बाहर प्रदर्शन किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया । रक्कड़ पुलिस थाना प्रभारी किशोर चन्द ने बताया कि जांच जारी है अगर कोई दोषी पाया जाता है तो बक्शा नहीं जाएगा।