पूर्व सैनिक के खाते से उड़े 14 हजार

Saturday, Mar 09, 2019 - 08:25 PM (IST)

कांगड़ा : भूतपूर्व सैनिक के खाते से 14 हजार रुपए उड़ाने का मामला सामने आया है। निकटवर्ती गांव दौलतपुर निवासी भूतपूर्व सैनिक किशोरी लाल के खाते से गत दिन बिना उसके ए.टी.एम. प्रयोग किए किसी ने किसी अन्य कार्ड के साथ उनके खाते से 14 हजार रुपए उड़ा लिए हैं। भूतपूर्व सैनिक ने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन कांगड़ा तथा अपने बैंक में कर दी है जिसके चलते उसके खाते को बंद कर दिया है। भूतपूर्व सैनिक किशोरी लाल ने बताया कि उसका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक की धर्मशाला शाखा में है।

हमदाबाद के जमतारा में ए.टी.एम. द्वारा निकाले

गत दिन उनको मोबाइल में मैसेज आया कि उनके खाते से 14 हजार रुपए ए.टी.एम. द्वारा अहमदाबाद के जमतारा में ए.टी.एम. द्वारा निकाले हैं। आज दिन तक मेरा कार्ड भी मेरे पास है तो कैसे कोई पैसे निकाल सकता है। भूतपूर्व सैनिक किशोरी लाल ने कहा कि यह बात तो बैंक अधिकारी मान रहे हंै कि यह पैसे ए.टी.एम. के द्वारा ही निकाले गए हैं। इसके लिए सरासर बैंक की जिम्मेदारी है तथा यह पैसा उन्हें बैंक को जल्द मुझे लौटाना चाहिए। इसकी एफ.आई.आर. पुलिस स्टेशन कांगड़ा में उन्होंने करवा दी है।

Kuldeep