शीतकालीन सत्र के लिए आज सत्ता पक्ष व विपक्ष तैयार करेगा रणनीति

Saturday, Dec 08, 2018 - 11:39 PM (IST)

धर्मशाला  (जिनेश): तपोवन में सोमवार से शुरू हो रहे 13वें विधानसभा शीतकालीन सत्र के लिए आज सत्ता पक्ष व विपक्ष अपनी-अपनी रणनीति बनाएंगे। सत्ता पक्ष धर्मशाला के मिनी सचिवालय में विपक्ष के तीखे सवालों से निपटने की रणनीति बनाएगा, वहीं विपक्ष होटल धौलाधार में सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने के लिए रणनीति तैयार करेगा। सत्ता पक्ष ने इस संदर्भ में रविवार शाम 6 बजे बैठक रखी है जिसमें सरकार के सभी मंत्रियों सहित विधायक मौजूद रहेंगे। विपक्ष ने रणनीति बनाने के लिए 7 बजे का समय बैठक के लिए रखा है। भाजपा विधायक दल की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे जबकि विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री बैठक की अध्यक्षता करेंगे। दोनों ही पार्टियां 6 दिनों तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति तैयार करेंगी। इसके लिए रविवार को दोनों ही पक्षों के नेता धर्मशाला पहुंच जाएंगे।

विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल पहुंचे धर्मशाला

सोमवार से तपोवन में शुरू होने वाले 13वीं विधानसभा शीतकालीन सत्र के लिए विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव ङ्क्षबदल शनिवार देर शाम को धर्मशाला पहुंचे। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे। विधानसभा की तैयारियों को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने शनिवार को विधानसभा परिसर का जायजा लिया। विधानसभा की तैयारियों को लेकर खाद्य एवं आपूॢत मंत्री संतुष्ट दिखे।

Kuldeep