Kangra: 7 हफ्तों के बाद धर्मशाला पहुंचे दलाईलामा

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 05:12 PM (IST)

धर्मशाला/गग्गल, (नितिन/अनजान): तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा अपने 7 हफ्तों के कर्नाटक स्थित बायलाकुप्पे व अन्य जगहों के प्रवास के बाद धर्मशाला के मैक्लोडगंज स्थित अपने निवास स्थान पर शुक्रवार को पहुंचे। दलाईलामा 18 फरवरी को कर्नाटक से दिल्ली पहुंच गए थे और वहां से शुक्रवार सुबह हवाई मार्ग से कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे।

वहां पर उनका स्वागत निर्वासित तिब्बती सरकार में स्पीकर खेंपो सोनम तेनफेल कार्यवाहक सिक्योंग (प्रधानमंत्री) थारलम डोलमा चांगरा, धर्मशाला में स्थित विभिन्न तिब्बती गैर-सरकारी संगठनों व अन्य लोगों ने गर्मजोशी से किया। धर्मगुरु दलाईलामा के स्वागत के लिए कांगड़ा हवाई अड्डे से गग्गल, चैतड़, एजुकेशन बोर्ड धर्मशाला, खड़ा डंडा रोड और मैक्लोडगंज उनके निवास स्थान तक उनके अनुयायी खड़े दिखे।बायलाकुप्पे में अपने प्रवास के दौरान दलाईलामा ने सेरा मठों, ताशी ल्हुनपो मठ और ग्युडमेड तांत्रिक मठ द्वारा दी जाने वाली लंबी उम्र की प्रार्थनाओं में भाग लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News