Kangra: सीयू के 30 विषयों में डाॅक्टरेट की पढ़ाई को 571 अभ्यर्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 07:27 PM (IST)

धर्मशाला (प्रियंका): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को पीएच.डी. के 30 विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 571 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। कुल 898 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था लेकिन इनमें से 327 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। धर्मशाला कालेज और सी.यू. के परिसर में आयोजित परीक्षा में मैनेजमैंट में 21, कामर्स में 47, एनवयारन्मैंट साइंस में 12, एजुकेशन में 34, इंगलिश में 59, हिंदी में 43, पंजाबी में 2, संस्कृत में 16, जर्नलिज्म एंड मास्क कम्युनिकेशन में 6, न्यू मीडिया में 3, कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी एंड बायो फार्मेसी में 7, प्लांट साइंस में 28, एनिमल साइंस में 20, मैथेमैटिक्स में 17, कम्प्यूटर साइंस एंड इन्फोर्मेशन में 2, लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन साइंस में 5, विज्युअल आर्ट्स में 3, फिजिक्स में 14, कैमेस्ट्री में 9, इकोनोमिक्स में 9, सोशल वर्क में 4, समाजशास्त्र में 36, इतिहास में 45, राजनीतिक शास्त्र में 39, टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमैंट में 9, अम्बेदकर स्टडी में 4, योगा स्टडी में 34, दीनदयाल उपाध्याय स्टडी में 26, जम्मू-कश्मीर स्टडी में 10 और सैंटर ऑफ प्रमोशन इकोलॉजिकल, एडवैंचर, हैल्थ एंड कल्चर टूरिज्म में एक भी अभ्यर्थी ने परीक्षा नहीं दी है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 3 जनवरी, 2025 को घोषित किया जाएगा। उधर, सीयू के रजिस्ट्रार सुमन शर्मा ने बताया कि पीएच.डी. को लेकर कुल 30 विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसका परिणाम 3 जनवरी, 2025 को घोषित किया जाएगा।

भाषा विषयों में डाॅक्टरेट के लिए कम होने लगा अभ्यर्थियों का रुझान
सीयू की ओर से आयोजित 30 विषयों में पीएच.डी. के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के तहत भाषा विषयों के लिए पीएच.डी करने वालों का रुझान कम देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिए हिंदी विषय में 77 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 43 ने ही हिंदी विषय के लिए परीक्षा दी। इसके अलावा अंग्रेजी विषय में 103 परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था। इनमें 59 परीक्षार्थी ही मौजूद रहे। जबकि संस्कृत में 19 आवेदन थे लेकिन 16 ही पहुंचे। साथ ही पंजाबी विषय में 4 में से 2 ने ही पीएच.डी प्रवेश परीक्षा में भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News