कोरोना वायरस के संदिग्ध 2 रोगियों की रिपोर्ट नैगेटिव

Monday, Mar 16, 2020 - 10:13 PM (IST)

कांगड़ा, (किशोर): डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में कोरोना वायरस के उपचाराधीन 2 संदिग्ध रोगियों की रिपोर्ट सोमवार को आई, जिसमें दोनों ही रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई हैं। दोनों ही संदिग्ध रोगियों को टांडा के सुपर स्पैशलिस्ट विभाग के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। टांडा के चिकित्सक अधीक्षक डा. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को अस्पताल में आए रोगी जोकि एक यूएसए व दूसरा नेपाली मूल का निवासी है तथा दोनों ही रोगी कोरोना वायरस से संदिग्ध देखे जा रहे थे जिसको लेकर डाक्टरों ने उनके खून के सैंपल भेजे थे इनकी रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है तथा शीघ्र ही आइसोलेशन वार्ड को खाली कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर टांडा के प्रधानाचार्य डा. भानू की अध्यक्षता में बैठक की गई है जिसमें उनके दिशा-निर्देशों के अनुसार टांडा में व्यवस्था बनाई गई है। डा. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि खांसी व बलगम के रोगियों के लिए टांडा के मुख्य द्वार पर एक अलग से ओपीडी काऊंटर खोल दिया गया है, जिसमें केवल ऐसे ही रोगियों को देखा जाएगा।

Kuldeep