कोविड-19 के चलते बज्रेश्वरी मंदिर में नहीं लगेगा लंगर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 06:23 PM (IST)

कांगड़ा (अविनाश): श्री बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा परिसर में बैठक का आयोजन उपमंडल अधिकारी अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मंदिर के ट्रस्टियों के अलावा जल शक्ति विभाग, मंदिर विभाग, लोक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बज्रेश्वरी मंदिर की आय-व्यय पर चर्चा की गई और कोविड-19 के चलते बज्रेश्वरी मंदिर की आय में हुई कमी को पूरा करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर अनुमानित बजट पारित किया गया, जिसे बाद में जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति के पास भेजा जाएगा।

एस.डी.एम. कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने कहा कि मंदिर की आमदनी बढ़ाने के लिए मंदिर प्रशासन व ट्रस्ट को अपने-अपने सुझाव देने को कहा गया, ताकि मंदिर के पैसे से फिजूलखर्ची रोकी जा सकी और जहां तक संभव हो नए निर्माण कार्यों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौसदन व अन्य मदों पर मंदिर की ओर से दिए जाने वाले पैसों मेंं कटौती करने के साथ ही जगह-जगह गौसदन इत्यादि के लिए पैसे इक_े करने के लिए गोलक रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 और वित्तीय संकट के चलते लंगर नहीं खोले जाएंगे। जहां तक नवनिर्मित सराय का संबंध है उसे जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। वर्मा ने कहा कि मंदिर से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की जगह कम नियुक्तियां की जाएंगी। इस अवसर पर मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार विजय सांगा भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News