Kangra: बिजली चोरी पर 6 घरों के काटे कनैक्शन, 30 हजार लगाया जुर्माना
punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 12:15 PM (IST)

नगरोटा बगवां, (दुसेजा): नगरोटा बगवां की पंचायत पद्धर में बिजली विभाग द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान 6 घरों में बिजली चोरी के मामले पकड़े। बिजली चोरी करने की एवज में जहां कनैक्शन काट दिए वहीं 30 हजार रुपए जुर्माना भी किया गया।
बिजली विभाग के एक्सियन कमल चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 6 घरों में बिजली चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की गई। बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को 30 हजार रुपए जुर्माना कर कर कनैक्शन काट दिया गया है।