कांगड़ा नगर परिषद अध्यक्ष ने दिया पद से इस्तीफा

Tuesday, Jul 17, 2018 - 11:37 AM (IST)

कांगड़ा/धर्मशाला: नगर परिषद कांगड़ा में सोमवार को एस.डी.एम. शशिपाल नेगी की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय में 27 जून को नप की अध्यक्ष सुमन वर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था जिसको लेकर बैठक की गई। बैठक में मौजूदा नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ  अविश्वास प्रस्ताव रखा गया, जिसमें एक खेमे के 4 पार्षद नदारद रहे। एस.डी.एम. कांगड़ा शशिपाल नेगी ने अविश्वास मत को उपाध्यक्ष सहित 5 पार्षदों की मौजूदगी में पारित कर दिया है। अब अगली बैठक की तारीख तय की जाएगी उसी में नए अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। उस बैठक में अगर वर्तमान अध्यक्ष अपने समर्थक पार्षदों सहित नहीं भी आती हैं तो नए अध्यक्ष का चयन कर लिया जाएगा। 


बैठक की तमाम कार्रवाई धर्मशाला भेजी जाएगी, वहीं से अगली तारीख मिलेगी। उसी दिन अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा।  वहीं सोमवार दोपहर बाद नगर परिषद अध्यक्ष सुमन वर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष पद से त्याग पत्र देते हुए उसे डी.सी. कांगड़ा को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने लगभग 9 वर्ष अध्यक्ष पद पर कार्य किया तथा इस कार्यकाल के दौरान उनका यही प्रयास रहा है कि शहर के लोगों तथा यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी से अच्छी सुविधाएं मिलें। उन्होंने कहा कि वह शहर के विकास के लिए कार्य करती रहेंगी। इस मौके पर उनके साथ सुषमा वर्मा, नीतू तथा अनुराधा उपस्थित थीं, वहीं इससे पहले सुमन वर्मा ने डी.सी. कार्यालय पहुंचकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Ekta