Himachal: घर के इकलौते सहारे को ऐसे छीन ले गया काल, चंडीगढ़ में हुआ दर्दनाक हादसा
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 11:36 AM (IST)

नगरोटा बगवां, (बिशन): नगरोटा बगवां मंडल की बड़ोह तहसील के तहत सद्दूं के युवक की चंडीगढ़ में हुए हादसे में मौत हो गई। इससे समूचे इलाके में शोक की लहर है। जानकारी अनुसार सद्दूं पंचायत का रहने वाला आदर्श कौंडल चंडीगढ़ में किसी निजी कम्पनी में नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ में हुए एक हादसे में उसकी मौत हो गई है। किसी अज्ञात वाहन ने आदर्श की बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आदर्श का शव सहूं लाया जा रहा है।
सोमवार को स्थानीय श्मशानघाट में उसका अंतिम संस्कार किया गया। स्थानीय नंबरदार, एंटी टैररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष, सहकारी सभा के प्रधान व समाजसेवी बलविंद्र सिंह बबलू ने बताया कि आदर्श मिलनसार स्वभाव का युवक था। आदर्श अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। उसका पिता करीब 6 वर्ष पहले लापता हो चुका है, जिसका कहीं भी कोई सुराग नहीं लगा है। आदर्श अपने पीछे मां व बहन को छोड़कर गया है। सद्दूं पंचायत प्रधान अर्चना कुमारी ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।