Kangra: रेत से भरा टिप्पर बिजली के खंभे को तोड़ता हुआ बुटीक पर पलटा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 10:10 AM (IST)
ठाकुरद्वारा, (गगन): मिलवां -ठाकुरद्वारा सड़क मार्ग पर पड़ते गांव उलैहड़िया में सुबह 6 बजे रेत से ओवरलोड टिप्पर बिजली के खंभे को तोड़ता हुआ एक बुटीक पर पलट गया। ट्रक मंड क्षेत्र में लगे किसी स्टोन क्रशर से क्षमता से अधिक रेत लोड करके पंजाब जा रहा था।
सुबह 6 बजे जैसे ही उलैहड़िया स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पहुंचा तो टिप्पर 11 के. वी. लाइन के खंभे से टकरा कर हाऊस बुटीक पर जा पलटा।
टिप्पर के पलटते ही चालक मौके से फरार हो गया। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता अक्षय अटवाल ने बताया कि लाइन तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here