कागंड़ा: अरनी यूनिवर्सिटी की बस में लगी अचानक आग, बाल-बाल बचा स्टाफ (Watch Video)

Tuesday, Jan 22, 2019 - 01:08 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): कागंड़ा जिला के इंदौरा स्थित अरनी यूनिवर्सिटी की बस में अचानक आग लग गई। घटना मंगलवार सुबह 9:40 बजे की बताई जा रही है।


बताया जा रहा है कि घटना के समय बस पठानकोट-इंदौरा वाया भपू मार्ग से यूनिवर्सिटी जा रही थी। जब यह घटना हुई उस समय बस में करीब 15 स्टाफ मौजूद थे। सभी स्टाफ सुरक्षित बाहर निकल आए। वहीं आग लगने का कारण बस की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।


गनीमत यह रही कि बस में कोई ब्लास्ट नहीं हुआ अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस थाना इंदौरा में दी। जिस पर पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी संदीप पठानिया पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे व साक्ष्य जुटाए। साथ ही यातायात को नियंत्रित कर डाइवर्ट किया।


बारिश के चलते व पुलिस एवं स्थानीय लोगों के प्रयासों से मिट्टी आदि डालकर अग्निशमन की गाड़ी पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।

Ekta