Kangra: इंदौरा में शराब पीकर वाहन चलाते 3 पकड़े, लाइसेंस जब्त

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 10:03 AM (IST)

इंदौरा, (अजीज): इंदौरा-पठानकोट मार्ग पर एस. डी. एम. इंदौरा डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, डिप्टी एस.पी. संजीव कुमार और थाना प्रभारी इंदौरा आशीष पठानिया द्वारा नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग की गई। इस दौरान 3 वाहन चालक शराब के नशे में धुत्त होकर वाहन चलाते पाए जाने पर उनके लाइसैंस जब्त कर लिए गए हैं, जिन्हें संबंधित लाइसैंस प्राधिकारी को रद्द करने हेतु भेजा जाएगा।

इस दौरान बिना हैल्मेट दोपहिया वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया कि यदि दोबारा बिना हैल्मेट के वाहन चलाया तो नकद जुर्माना वसूल किया जाएगा। हालांकि जिन वाहनों की तलाशी ली गई, उनमें कुछ भी नशीला पदार्थ नहीं मिला। इस दौरान 100 से अधिक वाहनों की चैकिंग की गई।

एस. डी. एम. ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर उन्होंने डमटाल के 7 क्रशर उद्योगों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बताए गए स्थानों पर अवैध खनन करते हुए कोई वाहन अथवा मशीन नहीं पाई गई और शिकायत झूठी पाई गई। डिप्टी एस.पी. संजीव कुमार ने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News