स्वाइन फ्लू से एक और मौत

Monday, Jul 10, 2017 - 09:48 PM (IST)

कांगड़ा : प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने एक बार फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इस रोग से पीड़ित रोगियों की संख्या में कुछ वृद्धि हुई है और इस माह मरने वालों का आंक ड़ा बढ़कर 2 हो गया है जबकि एक डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में उपचाराधीन है। मैडीकल अधीक्षक डा. युक्तिधर शर्मा ने बताया कि हमीरपुर से एक 53 वर्षीय महिला को गंभीर अवस्था में लाया गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसके साथ एक और 26 वर्षीय महिला पालमपुर से इस रोग से ग्रस्त आई है, जिसकी रिपोर्ट में इस रोग क ा वायरस आया है। उन्होंने बताया कि पालमपुर की महिला की हालत संतोषजनक है। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के रोगियों के लिए अलग से आइसोलेशन विभाग बनाया गया है और कालेज में आने वाले रोगियों के लिए डाक्टरों की टीम हमेशा तैनात रहती है। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू के आशंकित रोगी का तुरंत सैंपल लेकर प्रयोगशाला में भेजा जाता है। उल्लेखनीय है कि इस माह इस रोग से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है।