अब स्क्रब टाइफस से एक और की मौत

Monday, Sep 11, 2017 - 09:07 PM (IST)

कांगड़ा : डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में उपचार के दौरान स्क्रब टाइफस से एक और रोगी की मौत हो गई। इससे पहले भी स्क्रब टाइफस के एक रोगी की मौत टांडा में हो चुकी है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 10 नए रोगी स्क्रब टाइफस के टांडा में आए हैं। डा. दीपाली शर्मा मैडीकल अधीक्षक ने बताया कि नए रोगियों का उपचार शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि एक 46 साल की महिला निवासी खुंडियां की स्क्रब टाइफस से मौत हुई है। इसके अलावा 45 साल की महिला भंगवार कांगड़ा, 40 साल की महिला नादौन, 26 साल की महिला बड़सर हमीरपुर, 45 साल का व्यक्ति सुजानपुर हमीरपुर, 28 साल की महिला हमीरपुर, 65 साल का व्यक्ति धर्मशाला, 36 साल का व्यक्ति धर्मशाला, 9 साल का बच्चा बड़ोह, 34 साल की महिला देहरा और 42 साल की महिला खुंडियां सहित 10 नए रोगी स्क्रब टाइफस के आए हैं।