HRTC में जल्द ही शामिल होंगी 100 नई बसें, इन रूटों पर चलेंगी

Saturday, Jan 14, 2017 - 10:44 AM (IST)

नगरोटा बगवां (कांगड़ा): परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि निगम को 300 नई बसें प्रदान कर दी गईं हैं। जल्द ही 100 नई बसें एचआरटीसी के बेड़े में शामिल की जाएंगी। इन बसों को राज्य के ग्रामीण रूटों पर चलाया जाएगा। इसके अलावा चामुंडा से दिल्ली रूट पर वोल्वो बस चलाने की भी मंत्री ने घोषणा की है। नगरोटा बगवां में जीएस बाली ने कहा कि एचआरटीसी में शामिल नई बसों में 200 छोटी और 100 बड़ी बसें शामिल हैं। नई बसों में से 40 चंबा, नगरोटा बगवां, पालमपुर और धर्मशाला डिपुओं को दी गईं, जबकि अन्य बस डिपुओं में भी नई बसें भेजी गई हैं।


निगम में वोल्वो बसों की संख्या 100 से ऊपर
इसमें सिरमौर, कुल्लू, शिमला, केलांग और लाहौल स्पीति डिपुओं का विशेष ध्यान रखा गया है। निगम में वोल्वो बसों की संख्या 100 से ऊपर हो गई है। एचआरटीसी के नेटवर्क और रखरखाव की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 61 मील में निगम के नगरोटा बगवां बस डिपो की वर्कशॉप स्थापित की जा रही है। रोहड़ू और नगरोटा बगवां के नए राजकीय बी-फार्मेसी संस्थानों के लिए स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शीघ्र ही यहां स्टाफ मुहैया करवाया जा रहा है।