हिमाचल के लिए मेरे दिल में क्या है, मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं : कंगना

Wednesday, Apr 17, 2024 - 09:45 PM (IST)

भरमौर (ब्यूरो): फिल्म इंडस्ट्री को वामपंथियों या फिर जिहादियों का गढ़ कहा जाता है। वहां पर सनातनी देशभक्ति की विचारधारा, नैशनलिज्म की विचारधारा को व्यक्त करना, उसके साथ खडे़ रहना आत्महत्या जैसा है। इसके बावजूद लगभग एक दशक से पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी की समर्थक रही। यह बात मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने होली में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यहां तक कि शिवसेना ने मेरा घर तक तोड़ दिया। मेरे खिलाफ मुंबई में इतनी गुटबंदी हुई लेकिन फिर भी वहां पर डटी रही और खड़ी रही। 

राजा-रजवाड़ों के दिन अब गए 
कंगना रणौत ने कहा कि मैं एक गरीब घर की बेटी हूं और अपनी योग्यता से अपना मुकाम अपने देश में बनाया है तो निश्चय ही अपनी योग्यता से राजनीति में अपना मुकाम बनाकर दिखाऊंगी और काम करके दिखाऊंगी। राजा-रजवाड़ों के दिन अब हो गए हैं। 40-50 वर्षों से एक ही परिवार एक्टिव है लेकिन अब हमें मौका देना है। उन्होंने कहा कि हम मोदी की सेना और हम तो उनके अच्छे किए गए कार्यों व योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएंगे। हिमाचल के लिए मेरे दिल में क्या है, मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है। मैं हिमाचल की बेटी हूं। इस मौके पर पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाॅ. जनक राज, एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अनिल ढकोग समेत जिला प्रभारी अर्जुन सिंह के अलावा पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

बच्ची ने पैर की अंगुलियों से लिखा कंगना का नाम
पूलन पंचायत की एक बचपन से बिना हाथ वाली बच्ची ने कंगना रणौत का नाम पैर से लिखा। कंगना ने बच्ची को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया। बच्ची ने पैर की अंगुलियों से नाम लिख अचंभित कर दिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay