कंदरोड़ी औद्योगिक क्षेत्र में आबंटित होंगे 105 प्लॉट

Saturday, Jun 23, 2018 - 12:49 PM (IST)

धर्मशाला: जिला औद्योगिक केन्द्र कांगड़ा के महाप्रबंधक ओपी जरयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट ऑफ आर्ट औद्योगिक क्षेत्र कंदरोड़ी में 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर 105 प्लॉट के आबंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस औद्योगिक क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम द्वारा विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार औद्योगिक क्षेत्र कंदरोड़ी 72 हैक्टेयर के समतल भूमि क्षेत्र में अवस्थित है। उन्होंने बताया कि इस औद्योगिक क्षेत्र के भीतर विभिन्न सुविधाओं के निजीकरण के साथ-साथ अच्छी तरह से निर्मित सड़कों, सार्वजनिक सुविधा केन्द्र, महिला कर्मियों के लिये छात्रावास और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। 


उन्होंने कहा कि यह औद्योगिक क्षेत्र जीटी रोड़ और रेलवे हेड डमटाल के बहुत के समीप है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक भूखंडों का आबंटन रियायतों और औद्योगिक इकाईयों को सुविधाओं के अनुदान के संबंध में नियमों के अनुसार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्लॉट 3600 रुपये प्रतिवर्ग मीटर की दर पर उपलब्ध करवाये जायेंगे, जबकि एमएसएमई को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। जरयाल के बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कांगड़ा के कार्यालय में जमा करवाने होंगे। उम्मीदवार को निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र के साथ अग्रिम राशि का मांग ड्राफट् जमा करवाना होगा। उन्होंने कहा कि मांग ड्राफट् महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र के पक्ष में होना चाहिए। जरूरी धनराशि के बिना आवेदन अस्वीकार कर दिये जायंगे और असफल आवेदकों को कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा। 

Ekta