राम भरोसे चल रहा अस्पताल, एक भी डाक्टर नहीं

Monday, Jun 18, 2018 - 06:22 PM (IST)

कंडाघाट  : पर्यटन नगरी चायल में स्वास्थ्य सेवाएं राम भरोसे हंै। चायल अस्पताल में एक भी डाक्टर नहीं है जिस कारण रोगियों व तीमारदारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।  अस्पताल में डाक्टर व अन्य स्टाफ न होने के कारण क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति काफी रोष व्याप्त है। वहीं सोमवार को इस अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट की ड्यूटी भी वी.आई.पी. में लगा दी गई जिसके चलते सोमवार को अस्पताल में बहुम कम कर्मचारी उपस्थि थे।


8 पचायतें इस अस्पताल पर निर्भर
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस अस्पताल में चायल के साथ लगती 8 पचायतों सहित शिमला की कुछ पचायतों के लोग अपना इलाज करवाने के लिए निर्भर हैं लेकिन अस्पताल में कोई भी डाक्टर न होने के चलते लोगों को अपने इलाज करवाने को लेकर शिमला, सोलन या फिर कंडाघाट अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि यदि इस अस्पताल से कोई डाक्टर छुट्टी पर जाता है तो उसके बदले किसी अन्य डाक्टर को डैपूटेशन पर लगाया जाए ताकि अस्पताल में आने वाले रोगियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। उधर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी एन.के. गुप्ता ने बताया कि जल्द ही इस अस्पताल में डाक्टर की तैनाती की जाएगी ताकि लोगों का आराम से इलाज किया जा सके।

Kuldeep