कमलेंद्र कश्यप ने लगाए बीबीएमबी पर बिलासपुर की अनदेखी के आरोप

Saturday, Feb 06, 2021 - 03:48 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बिलासपुर नगर परिषद के अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप  और उपाध्यक्ष  कमल गौतम को आज पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप ने कहा कि बीबीएमबी ने आज तक बिलासपुर शहर के लिए कोई भी पैसा खर्च नहीं किया। भाखड़ा डैम बनते समय जो एएमयू साइन हुआ था उसके मुताबिक पूरे जिला में बिजली और पानी फ्री देने का वादा बीबीएमबी ने किया था, वह नहीं मिल पाया है। हमारी रॉयल्टी कन्सेशन किसी भी शहर वासी को नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए जिन लोगों ने अपनी कुर्बानी दी, उन्हें पुरस्कार मिलने की बजाय परेशानियों का सामना करना पड़ा है। यह शहर 999 वर्ष की लीज पर है, जो पूरे देश में इकलौता शहर है। उन्होंने कहा कि जो भी नगर परिषद का पैसा है वह सारा नालियों के गलियों के रखरखाव और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर खर्च हो जाता है, जबकि यह सारा विकास कार्य बीबीएमबी को करवाने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि वे जल्द इसके बारे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात करेंगे उन्हें इस बारे में अवगत करवाएंगे। 
 

Content Writer

prashant sharma