बर्फ का आनंद लेने के लिए कुल्लू-मनाली में लगा सैलानियों का तांता, राफ्टिंग आप्रेटरों की चांदी

Wednesday, Nov 21, 2018 - 05:27 PM (IST)

कुल्लू: देश के कई राज्यों से बर्फ का आनंद लेने के लिए कुल्लू-मनाली बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। आजकल कुल्लू-मनाली में पर्यटन सीजन यौवन पर है। हर दिन हजारों की संख्या में लोग कुल्लू-मनाली पहुंचकर पर्यटन गतिविधियों का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं कुल्लू में राफ्टिंग स्थलों पर पर्यटक ब्यास की लहरों में अठखेलियां कर रहे हैं। विभिन्न राफ्टिंग स्थलों पर राफ्टिंग आप्रेटरों ने राफ्टिंग के लिए सेफ्टी के सभी तरह के पुख्ता प्रबंध किए हैं और ब्यास नदी में सैकड़ों राफ्टिंग आप्रेटर पर्यटकों को राफ्टिंग करवा कर चांदी कूट रहे हैं। 


एडवैंचर गतिविधियों का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

लखनऊ से कुल्लू पहुंचे पर्यटकों पूजा, अमरीश कुमार तिवारी व अमन ने कहा कि कुल्लू-मनाली के ठंडे मौसम का लुत्फ उठाने के लिए यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि यहां मौसम बहुत अच्छा है और यहां पर एडवैंचर गतिविधियों का लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली के पहाड़, जंगल, पेड़-पौधे व नदी का नजारा देखकर धरती पर स्वर्ग की अनुभूति होती है। वहीं कोलकाता की पर्यटक चित्रा ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है। जैसा सुना था वैसे ही यहां के दर्शन हैं। यहां का कल्चर और पर्यटन अपने आप में बेजोड़ है। अगर जाम से निजात मिल जाती है तो मनाली में स्वर्ग है, साथ ही नैंसी ने कहा कि कुल्लू को देवघाटी कहा जाता है। सच में यहां देवताओं का वास है। लोग भी देवताओं के साथ ही जुड़े रहते हैं। 
 

Ekta