टैक्स चोरी कर वोल्वो बसों में आ रहा ट्रकों में आने वाला सामान

Monday, Sep 18, 2017 - 05:41 PM (IST)

कुल्लू : कुल्लू-मनाली पर्यटन स्थल हैं और लाखों की संख्या में पर्यटक कुल्लू-मनाली घूमने के लिए आते हैं। आज के आधुनिक समय में हर कोई अच्छी से अच्छी बसों में सफर करना चाहता है। पहले साधारण बसों में ही लोग सफर करते थे लेकिन बाद में सैमी डीलक्स, फिर डीलक्स और अब वोल्वो बसों में अधिकतर पर्यटक सफर करना पसंद करते हैं। बढिय़ा आरामदायक बस में सफर करना तो अच्छी बात है लेकिन बात उस समय बिगड़ जाती है जब वोल्वो बसों का इस्तेमाल ट्रकों की तरह किया जा रहा हो। कुल्लू-मनाली का नाम विश्व के मानचित्र पर होने के कारण लाखों पर्यटक प्रतिदिन कुल्लू-मनाली पहुंचते हैं। अधिकतर पर्यटक वोल्वो के माध्यम से ही कुल्लू की खूबसूरत वादियों में पहुंचते हैं। इन वोल्वो बसों का इस्तेमाल काफी समय से माल ढुलाई के लिए किया जा रहा है। जो समान ट्रकों के माध्यम से कुल्लू पहुंचना चाहिए, वह सामान वोल्वो बसों के माध्यम से पहुंच रहा है, जिस कारण जहां ट्रक आप्रेटर्ज को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है, वहीं वोल्वो बस चालक दोहरी कमाई कर चांदी कूट रहे हैं। इन वोल्वो बसों में काफी सामान टैक्स चोरी का भी कुल्लू पहुंच रहा है, जिससे सरकार को लाखों रुपए का चूना लग रहा है।

अवैध रूप से सामान लाने पर कसा जाएगा शिकंजा
वोल्वो बसों की समय-समय पर अधिकारियों द्वारा जांच की जाती रही है। बिना टैक्स के समान पर जुर्माना वसूल किया जाता था लेकिन जी.एस.टी. लागू होने के बाद सेल्ज टैक्स बैरियर हटा दिए गए हैं। सरकार द्वारा सॉफ्टवेयर तैयार किया जाना है। अभी तक सॉफ्टवेयर तैयार नहीं हुआ है। जल्द ही सॉफ्टवेयर तैयार हो जाएगा, उसके बाद अवैध रूप से लाए जाने वाले सामान पर शिकंजा कसा जाएगा, जिसमें जुर्माने का प्रावधान भी अधिक है। वोल्वो बसों में बेचने का सामान आ रहा है तो ऐसी बसों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी। दशहरा उत्सव में लगाए जाने वाले डोम मालिकों को भी व्यापारियों के जी.एस.टी. के तहत टैक्स इक_ा करने के निर्देश विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
 नरेंद्र सेन, सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त, कुल्लू