कालका-शिमला रेल ट्रैक को भू-स्खलन से खतरा

Sunday, Jul 29, 2018 - 11:40 AM (IST)

परवाणु (राजीव): भारी बारिश से लगातार हो रहे भू-स्खलन से हाईवे को तो खतरा है ही साथ ही अब कालका-शिमला रेल ट्रैक को भी खतरा हो गया है। कोटी में स्थित पंजाबी ढाबे के समीप रेल ट्रैक के नीचे भू-स्खलन हो रहा है। रेल ट्रैक से भू-स्खलन होने की दूरी करीब 10 फुट तक ही रह गई है। यहां पर तिरपाल लगा कर रेलवे ट्रैक को बचाने की कोशिश की जा रही है।

ओल्ड हाईवे को भी खतरा 
तेज बारिश के कारण ओल्ड नैशनल हाईवे को भी खतरा हो गया है। यहां पर सैक्टर-3 की पुरानी कैंटर यूनियन के सामने हाईवे के नीचे किसी ने अपनी निजी जमीन पर कटिंग की थी, जिसके बाद यहां पर बारिश होने से जमीन धंसने का सिलसिला शुरू हो गया है और इससे अब ओल्ड हाईवे को भी खतरा हो गया है।

परवाणु में गिरा डंगा 
तेज बारिश के कारण परवाणु शहर के सैक्टर-6 में भी एक डंगा गिरा है, जिसके नुक्सान का अभी तक आंकलन करीब 15-20 लाख रुपए बताया है। हालांकि अभी इस डंगे के गिरने से किसी भी भवन को खतरा नहीं हुआ है, लेकिन यहां पर और अधिक जमरन धंसता है तो लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ सकती है। फोरलेन निर्माण के कारण कुमारहट्टी में फोरलेन में बनी पुली से सारा पानी व मलबा कुमारहट्टी के सुरेंद्र सिंह के घर में घुस गया।  
 

kirti