ज्वालामुखी मंदिर में धूमधाम से मनाई गई कालभैरव अष्टमी, सैकड़ों भक्तों ने नवाया शीश

Tuesday, Nov 19, 2019 - 05:17 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : ज्वालामुखी मंदिर में प्राचीन भैरो मंदिर में मंगलवार को भैरों अष्टमी के उपलक्ष्य पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम अंकुश शर्मा ने भैरों जी की विधिवध पूजा अर्चना की और भगवान का शुभाशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में हवन भी किया। मंदिर में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पहले भैरो मंदिर में अपना शीश नवाया और बाद में भण्डारे का प्रशाद ग्रहण किया। ज्वालाजी मंदिर के पुजारी अनिवेन्द्र ने बताया कि ज्वाला मां के पुत्र हनुमान और भैरों देवता जी है। ज्वालामुखी मंदिर से डेढ़ किलो मीटर दूर जंगल में स्थित है। इस स्थल  को कपिल स्थल के रूप में जाना जाता है।

कालभैरव अष्टमी कार्तिक मास की कृष्ण अष्टमी के दिन मनाई जाती है। यह भगवान तंत्रोक्त सिद्दियों के ज्ञाता है। कालभैरव अष्टमी के दिन पुजारी वर्ग और स्थानीय श्रद्धालु इस भण्डारे में अपना भरपूर योगदान देते हैं। आज के दिन विभन्न प्रकार के वयंजनों के भोग भैरों जी को लगते है और सभी भक्तों में बांटते है। इसके तहत सभी लोगों द्वारा मिलजुलकर यहां भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके साथ रामस्वरूप शास्त्री ,शैलेश शर्मा ,सौरव शर्मा व् संदीप शर्मा छोटेलाल ,सुप्रिडेंट राजन शर्मा ,राहुल शर्मा आदि मौके पर मौजूद रहे।

Edited By

Simpy Khanna