कुत्तों से बचाई कक्कड़ के बच्चे की जान, वन विभाग को सौंपा

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 11:25 AM (IST)

बडूखर (सुनीत) : वन परिक्षेत्र रे के अंतर्गत बडूखर बीट में रविवार को एक जंगली जीव कक्कड़ को स्थानीय लोगों ने वन विभाग के कर्मियों को सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार बडूखर के रविंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, रजत आदि अपने खेतों में रोजमर्रा का कार्य कर रहे थे। उसी समय उनकी नजर दूर खेत में कुत्तों पर पड़ी, जो एक कक्कड़ के बच्चे के पीछे पड़े थे। उन्होंने बिना मौका गंवाए उसे बाड़ की तारों में फंसा होने के चलते पकड़ लिया, लेकिन उसकी एक टांग में तार का जख्म हो गया था।  इसलिए उन्होंने रात भर रखने के बाद रविवार को इस वन्य जीव को वन विभाग थाना दियोठी के इंचार्ज लाल सिंह, रविंद्र कुमार, नीरज पठानिया व उनकी टीम को सुपुर्द कर दिया। वन परिक्षेत्र अधिकारी चैन सिंह ने बताया कि फिलहाल इस वन्य जीव कक्कड़ को वन थाना दियोठी में रखा जाएगा और पशु चिकित्सक के परामर्श व उपचार के बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि इसे अभी जंगल में छोड़ा जाए या कहीं अन्यत्र।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News