कुत्तों से बचाए कक्कड़ के बच्चे की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 11:44 AM (IST)

बडूखर (सुनीत) : वन परिक्षेत्र रे के अंतर्गत बडूखर बीट के अंतर्गत युवाओं द्वारा बचाए गए कक्कड़ के बच्चे की मौत हो गई है। 2 दिन तक इस नन्हें कक्कड़ के बच्चे को स्थानीय वैटनरी फार्मासिस्ट ने उपचार दिया। इसके अलावा रे के वैटनरी डॉक्टर रितेश के पास भी इस वन्य जीव को उपचार के लिए ले जाया गया लेकिन इसके बावजूद इस नन्हें कक्कड़ के बच्चे को नहीं बचाया जा सका। वैटनरी डॉक्टर रितेश ने बताया कि इस कक्कड़ के बाएं पैर के ऊपरी हिस्से व दिल के पास एक गहरा जख्म हो चुका था जोकि शायद कंटीली बाड़ में फंसने के कारण हुआ था। बुधवार को कक्कड़ के बच्चे को पुलिस थाना इंदौरा के एच.सी. रूपेश कुमार की अगुआई में आई पुलिस टीम, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, वैटनरी डाॅक्टर रितेश कुमार व स्थानीय लोगों की उपस्थिति जंगल में दफना दिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News