चैकिंग के दौरान पकड़ी 2 किलो 600 ग्राम चांदी

Monday, Mar 20, 2017 - 05:31 PM (IST)

ककीरा : आबकारी एवं कराधान विभाग तुनुहट्टी ने रविवार रात रुटीन चैकिंग के दौरान एक वाहन का निरीक्षण करने पर 2 किलो 600 ग्राम चांदी के आभूषण बिना बिल के पकड़े जिनकी कीमत 1 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई जिस पर 28,600 रुपए जुर्माना वसूला गया। जानकारी के अनुसार आबकारी एवं कराधान अधिकारी मदन लाल के नेतृत्व में आबकारी एवं कराधान निरीक्षक मुकुंद शर्मा व उनके चपड़ासी प्यार चंद की टीम ने एक गाड़ी को रुटीन चैकिंग के लिए रोका तो गाड़ी से 2 किलो 600 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए। व्यापारी मौके पर इन आभूषणों के कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया जिस पर कर व जुर्माने के रूप में व्यापारी से 28,600 रुपए वसूल कर उसके आभूषण वापस लौटा दिए गए।