10वीं की छात्रा ने निगला जहर, मौत

Tuesday, Aug 22, 2017 - 12:10 AM (IST)

ज्वाली : ज्वाली पुलिस में एक युवती द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान देने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार नगरोटा सूरियां क्षेत्र से 15 वर्षीय लड़की, जोकि 10वीं कक्षा की छात्रा है, की जहरीला पदार्थ खाने से रविवार रात को अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसे देखकर परिजनों द्वारा उसे रात को ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां लाया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात उसकी हालत को बिगड़ते देखकर डाक्टरों ने उसे टांडा अस्पताल रैफ र कर दिया, परंतु लड़की की हालत उस समय इतनी गंभीर हो चुकी थी कि उसने रास्ते में ही लगभग 12 बजे दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार परिजनों को जब यह मालूम हुआ कि रास्ते में लड़की की मृत्यु हो चुकी है तो वे उसे टांडा अस्पताल न ले जाकर रात को ही घर वापस ले आए। 

सुबह 6 बजे पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी से ए.एस.आई. लियाकत अली अपने पुलिस बल सहित सुबह करीब 6 बजे मृत लड़की के घर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया। डी.एस.पी. ज्वाली वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस द्वारा 173 सी.आर.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव का टांडा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। डाक्टरों द्वारा दी गई रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ खाने से लड़की की मृत्यु हुई बताई गई है।