ज्वालामुखी मंदिर में पहले नवरात्रे चढ़ा 7,39,898 का चढ़ावा

Saturday, Oct 09, 2021 - 10:52 AM (IST)

ज्वालामुखी (स.ह.) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में अश्विनी माह के शरद कालीन नवरात्रों के पहले दिन मां के भक्तों ने मां के दरबार में कुल 7,39,898 की नकद राशि मां के चरणों में अर्पित की। मंदिर अधिकारी तहसीलदार दीनानाथ ने बताया कि भक्तों ने 1 ग्राम 900 मिलीग्राम सोना, 332 ग्राम चांदी और 10 ऑस्ट्रेलिया के डॉलर विदेशी मुद्रा के रूप में मां के चरणों में अर्पित किए हैं। उन्होंने बताया कि पहले नवरात्रे में लगभग 15000 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पहुंचकर जयकारे लगाते हुए मां की पावन व अखंड ज्योतियां के दर्शन किए और पुण्य फल प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को बेहतर तरीके से दर्शन करवाए जा रहे हैं। सोशल डिस्टैंस का खास ख्याल रखा जा रहा है और बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश वर्जित किया गया है।
 

Content Writer

prashant sharma