कोरोना के चलते दूसरी बार अनिश्चित काल के लिए बंद हुआ ज्वालामुखी मन्दिर

Saturday, Apr 24, 2021 - 11:44 AM (IST)

ज्वालामुखी (स.ह.) : कोरोना संकट काल के चलते विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर शुक्रवार को दूसरी बार अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को मंदिर के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया और वहां पर सुरक्षा कर्मचारियों का पहरा लगा दिया गया है। अब किसी भी व्यक्ति को मंदिर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। सिर्फ मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले पुजारी और उनके सहयोगी ही मंदिर में जा सकेंगे। यह निर्णय प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है, क्योंकि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिस वजह से प्रदेश सरकार व प्रशासन को एहतियात बरतते हुए यह निर्णय लेने पर विवश होना पड़ा है। हालांकि क्षेत्र के दुकानदारों पुजारियों व अन्य लोगों ने मंदिरों को बंद किए जाने पर कड़ा ऐतराज व्यक्त किया था और सरकार से आग्रह किया था कि जब प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों को आने की छूट दी गई है तो मंदिरों को क्यों बंद किया गया। उनके अनुसार यहां पर आने वाले भक्तों व पर्यटकों को भी छूट मिलनी चाहिए थी।

एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर ने बताया कि मंदिरों को सरकार व प्रशासन के निर्देश पर बंद कर दिया गया है। किसी को भी मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है। मंदिर में पूजा अर्चना पूर्व की तरह ही होती रहेगी और यात्रियों को किसी तरह से प्रवेश की अनुमति नहीं है। मंदिर के वरिष्ठ सहायक कमल ठाकुर ने बताया कि माता की सभी पांचों आरतियां परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना भोग प्रसाद के साथ होती रहेंगी और मंदिर के खुलने का और बंद होने का समय भी पूर्व की तरह ही सुबह 6 बजे और रात को 10 बजे होगा परंतु मंदिर में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

Content Writer

prashant sharma