अब 4 दिनों तक 24 घंटे खुला रहेगा ज्वालामुखी मंदिर(Video)

Thursday, Apr 11, 2019 - 03:30 PM (IST)

 कांगड़ा (पंकज शर्मा): विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में आज से चार दिनों तक मंदिर खुले रहेंगे। मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया कि इन नवरात्रों में हर साल हजारों श्रद्धालु मां ज्वाला की ज्योति के दर्शन करने के लिए आते हैं। जिन्हें ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा मंदिर छठे, सातवें, आठवें और नौवेंं नवरात्रे को 24 घंटे के लिए दर्शनों के लिए खुला रहेगा और सिर्फ आरती के टाइम ही बंद होगा।

बताया जा रहा है कि चौथे नवरात्रि तक श्रद्धालुओं द्वारा 26,28,348 रुपए सोना 4 ग्राम 700 मिलीग्राम और चांदी 2 किलो 101 ग्राम ज्वाला मां के चरणों में अर्पित की गई और मंदिर प्रशासन के तरफ से सभी श्रद्धालुओं को लाइनों में लगाकर ही दर्शन करवाए जा रहे हैं जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को कोई बी परेशानी का सामना ना करना पड़ेl

वहीं पुजारी अविनेद्र शर्मा ने कहा आज ज्वालामुखी मंदिर में छठा नवरात्रा शुरू होता है और श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नजर आ रही है आज से लोकसभा का पहले चरण का चुनाव शुरू हो चुका है। मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधा के अच्छे प्रबंध किए गए है।

kirti