नवरात्रों पर ज्वालामुखी में धूम, श्रद्धालुओं की सुरक्षा का कड़ा पहरा- चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात(Vid

Monday, Sep 30, 2019 - 04:30 PM (IST)

कांगड़ा: कांगड़ा जिले के विश्वप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीज्वालामुखी मंदिर में पारंपरिक झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ 29 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरु हुए है। इस दौरान लाखो की तादाद में मां के भक्त मंदिर में अपनी हाजरी लगा आशीर्वाद लेंगे। वहीं मां की अखंड ज्योतियों के दर्शन भी करेंगे। बताया जा रहा है कि यह नवरात्र 8 अक्तूबर तक चलेंगे। बताया जा रहा मंदिर में पुलिस के पहरे में दर्शन करवाए जाते हैं। नवरात्र के शुरू होते ही चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुजारी कपिल शर्मा ने कहा कि इस मंदिर में 5 बार आरती होती है और माँ ज्वाला को 5 बार भोग लगाया जाता है। नवरात्र के दौरान हवन पूजा का विशेष महत्व होता है।

ये हैं 3 सबसे शक्तिशाली शक्तिपीठ

धरती पर तीन शक्तिपीठ हैं जो सबसे शक्तिशाली हैं। इनका धरती पर एक त्रिकोण बना हुआ है। एक- ज्वालामुखी देवी, दूसरी-कामाख्या देवी, तीसरी-विन्ध्यवासिनी देवी, ज्वालामुखी में माता सती की जिव्हा गिरी थी। यहां पर धरती से ही ज्योतियां निकलती हैं। बिना तेल और घी के ये ज्योतियां सदियों से जलती आ रही हैं। ये न बुझती हैं न कम या ज्यादा होती हैं। इस मंदिर में मां भगवती का वास कहा जाता है, लेकिन वास्तव में ज्वालाजी मंदिर मां काली को समर्पित है।यहां मां काली, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती के तीनों रूप अखंड ज्योति के रूप में प्रज्वलित हैं।

kirti