ज्वालामुखी पुलिस ने 15.24 ग्राम चरस के साथ धरा 25 वर्षीय युवक

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 01:14 PM (IST)

 

ज्वालामुखी (नितेश): ज्वालामुखी पुलिस ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान 15.24 ग्राम चरस के साथ एक युवक को रंगे हाथों धरा है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान परवेश कुमार निवासी वार्ड नम्बर 2 मन्दिर बाज़ार ज्वालामुखी के रूप में हुई है। बहरहाल पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवायी शुरू कर दी है। डी.एस.पी. ज्वालामुखी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार बीती शाम जब थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में ज्वालाजी पुलिस ने बानुए दा खूह नामक स्थान पर नाका लगाया हुआ था तो इस बीच पुलिस ने यहां से गुजर रही एक स्कूटी नम्बर एच पी 83-6818 को कलरी के पास रोका तो उसमें सवार परवेश पुलिस को देखकर घबरा गया।

इस बीच पुलिस ने इस बाबत डी एस पी ज्वालामुखी को सूचित किया और उनकी मौजूदगी में जब युवक की तलाशी ली गई तो पुलिस ने उसकी स्कूटी से 15.24 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने मौके पर कार्रवायी अमल में लाते हुए परवेश कुमार की गिरफ्तारी के साथ उसकी स्कूटी को कब्जे में ले लिया है। डी.एस.पी. ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने बताया कि आरोपी को रविवार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी के पास चरस कहाँ से आई ओर वह इसका क्या करने बाला था सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News