बिना मास्क घूम रहे 2 दर्जन लोगों से वसूला जुर्माना

Monday, Nov 23, 2020 - 05:30 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में सोमवार सुबह 8 से लेकर 11 बजे तक थाना प्रभारी मनोहर चौधरी ने पूरी पुलिस टीम के साथ बस अड्डे व आसपास के क्षेत्रों में दबिश देते हुए बिना मास्क के लगभग 2 दर्जन लोगों के चालान किए, साथ ही लोगों को सख्त चेतावनी दी कि यदि कोई बिना मास्क के दिखाई दिया तो उसका चालान किया जाएगा और बार-बार पुलिस के निर्देशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है। पुलिस विभाग ने अपनी गाड़ी पर लाऊड स्पीकर लगाकर पूरे शहर व आसपास के क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया। ज्वालामुखी शहर में पुलिस की इस अचानक दबिश से हड़कंप मच गया और लोग यहां-वहां दौडऩे लगे। ज्वालामुखी के निवासी ठाकुर देशराज, पुरुषोतम चंद, मुंशी राम, उत्तम चंद और अंग्रेज सिंह आदि ने कहा कि पुलिस विभाग की यह कार्रवाई बेहद जरूरी है।

Kuldeep